FESTA ने किया ऐलान 16 से 22 जनवरी तक जगमगाएगी सदर बाजार की सभी मार्केट
16 जनवरी को फेडरेशन सदर में निकलेगी श्री राम शोभा यात्रा - पम्मा व राकेश यादव
नई दिल्ली
श्री राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 16 से 22 जनवरी तक सदर बाजार की सभी मार्केट रोशन रहेगी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन महोत्सव के तत्वाधान में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी.) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें फेडरेशन के वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह,महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा कमल कुमार, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, राज सचदेवा, मुकेश अग्रवाल, कन्हैयालाल, रमेश सचदेवा, मुकेश शर्मा, कमल अग्रवाल, राजीव खट्टर, संजीव , सहित विभिन्न संगठन के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।
Related Posts
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया जिस प्रकार श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 तारीख का पूरे दुनिया व देश को बड़ा उत्साह इसी प्रकार सदर बाजार के व्यापारी बेचैनी से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। इसको देखते हुए फेडरेशन लगातार बैठकर वह मीटिंग का आयोजन कर रही है। फेडरेशन की मीटिंग में सदर बाजार के प्रमुख व्यापारी नेता उत्पत्ति थे। इस अफसर पर फैसला किया गया 15 जनवरी रात से सदर बाजार को पूरी तरह से सजा दिया जाएगा और 16 जनवरी को विशाल श्री राम शोभा यात्रा 12 टूटी से चलकर सदर बाजार की विभिन्न मार्केट में होते हुए 12 टूटी चौक पर खत्म होगी जिसमें व्यापारी अपनी बाइक स्कूटर व गाड़ियों के साथ श्री अयोध्या मंदिर की झांकियां भी होगी और जगह-जगह व्यापारी मंच लगाकर इस शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे।
सतपाल सिंह मांगा ने बताया 22 तारीख को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर वहां पर अयोध्या का पूरा आयोजन देखा जाएगा। कमल कुमार ने बताया इस सवासर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।