पूर्व महापौर किशनगंज आरयूबी में जलभराव से चिंतित: एमसीडी आयुक्त से मिलकर उठाई समाधान की मांग
निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन जल्द दूर होगी किशनगंज आरयूबी से जुड़ी समस्याएं- जयप्रकाश
नई दिल्ली, संवाददाता।
पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बुधवार को एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार से मुलाकात की। इस दौरान किशनगंज आरयूडी से संबंधित मुद्दों को लेकर एमसीडी कमिश्नर से बात हुई।
जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के मेयर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान किशनगंज आरयूबी के कुछ हिस्सों को सार्वजनिक उपयोग के लिए खोला गया था। इसमें 4 बॉक्स हैं और आज की स्थिति में केवल दो ही काम कर रहे हैं। हालांकि तीसरे से यातायात चल रहा था, लेकिन अब यह भी काम नहीं कर रहा है और चौथे बॉक्स पर अतिक्रमणकर्ता के साथ मुकदमा चल रहा है। साथ ही रेलवे द्वारा अभी तक इसका निपटारा नहीं किया गया है।
आरयूबी का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया
पूर्व मेयर जय प्रकाश ने कहा कि आरयूबी को पहली नजर में देखने से ही पता चलता है कि इसका रखरखाव ठीक से नहीं किया गया है। क्षेत्र में हल्की बारिश होने पर चालू बॉक्स में पानी भर जाता है और पुल बंगश और आजाद मार्केट तक यातायात अवरुद्ध हो जाता है।
Related Posts