सत्ता गई, फिर भी जानें kejriwal ने कर ली अब किसकी चोरी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल से मांग की है कि वह सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल CMO दिल्ली" का नाम बदल कर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी पोस्ट बनाने पर दिल्ली सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोके
नई दिल्ली
Related Posts
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी पैसे से बने, बढ़े और पहचान बनाने वाले एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) खाते CMO दिल्ली को खुद का निजी X पोस्ट खाता बना कर उसे केजरीवाल एट वर्क का नाम देने की कड़ी निंदा की है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दस साल के सत्ता काल में राशन कार्ड से शीशमहल घोटाले तक और आटो परमिट से शराब घोटाले तक ना जाने कितने ही घोटाले किए, यहां तक की को अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को टर्मिनस कर्मी के रूप में भर कर सरकारी खजाने की लूट की पर आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है वह अभूतपूर्व है, शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्य मंत्री ने ऐसा कुछ किया हो।
वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है की वह सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल “सी.एम.ओ. दिल्ली” का नाम बदल कर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी पोसट बनाने पर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और आई.टी. विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोकें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि “सी.एम.ओ. दिल्ली” एक्स पोस्ट से लाखों लोग मुख्यमंत्री का पोस्ट मान कर जुड़े थे पर अचानक यह डिजिटल लूट करवाके अरविंद केजरीवाल लोगों की निजी जानकारी भी लूट ली है और उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।