बाराबंकी में लखनऊ के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, पिकअप व थार में हुई थी टक्कर, विवाद में समझाने पहुंचा तो ले ली जान

अभी नहीं हुई थी शादी, दो भाइयों में छोटा था मृतक

0 167

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ/बाराबंकी: (मुकेश कुमार)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर कोतवाली में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रविवार शाम थार और पिकअप में टक्कर हुई। इसके बाद युवकों व पिकअप चालक में बहस होने लगी। इसी बीच विवाद में समझाने पहुंचे लखनऊ के फतेहगंज नाका निवासी बाइक सवार सुमित ओझा (20) की जीप सवार युवकों में से एक ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सुमित हाईवे किनारे स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था

रात करीब 11:00 बजे शहर कोतवाली में मौजूद भाभी अपराजिता ने बताया कि सुमित हाईवे किनारे स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में वह छोटा था। देर रात कोतवाली में परिजन मौजूद रहे।

केवाड़ी गांव के मोड़ के पास लाल रंग की एक थार जीप और पिकअप में हुई थी हल्की सी टक्कर
पुलिस ने बताया कि शाम करीब छह बजे लखनऊ- अयोध्या नेशनल हाईवे पर केवाड़ी गांव के मोड़ के पास लाल रंग की एक थार जीप और पिकअप में हल्की सी टक्कर हो गई थी। जीप पर सवार दो-तीन युवक नीचे उतरे और पिकअप चालक से विवाद होने लगा। इस बीच लखनऊ की ओर जा रहा बाइक सवार सुमित वहीं रुक गया।

युवक दोनों पक्षों को विवाद न करने के लिए समझा रहा था
स्थानीय लोगों के अनुसार वह युवक दोनों पक्षों को विवाद न करने के लिए समझा रहा था। इस दौरान जीप सवार युवकों को लगा कि वह युवक पिकअप चालक की तरफ से आया है। जीप सवार उससे भी बहस करने लगे और देखते ही देखते एक ने कमर से पिस्टल निकाली और फायर झोंक दिया। हाईवे पर सरेशाम यातायात के दौरान गोली चलने से आफरा- तफरी मच गई। लोग तेजी से इकट्ठा होना शुरू हो गए तो युवक जीप लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने लहूलुहान सुमित को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान सुमित को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास से एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई।

लखनऊ पुलिस के माध्यम से सुमित के परिजनों को दी गई सूचना

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ पुलिस के माध्यम से सुमित के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। हाईवे पर नाकेबंदी कर तीन पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना मात्र पांच मिनट के अंदर हो गई। एसडीएम आनंद तिवारी भी पहुंचे। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। लाल रंग की थार का नंबर खोजा जा रहा है।

बीच चौराहे पर घटना से क्षेत्र में तनातनी का माहौल
सीओ सदर कहना है की यह घटना बीच चौराहे पर हुई, जिससे क्षेत्र में तनातनी का माहौल बन गया है। पुलिस टीम लगाई गई है।

Leave A Reply