लखनऊ में रोजगार न होने से युवा कर रहे पलायन, संस्था की समीक्षा में बड़ा खुलासा?
वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से लखनऊ में एक समीक्षा के दौरान हुआ खुलासा
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ में रोजगार ने होने से यहां के युवा पलायन कर रहे हैं। यह खुलासा परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से लखनऊ में एक समीक्षा के दौरान हुआ।
यह संस्था लगभग 10 सालों से लखनऊ की 25 बस्तियों में काम कर रही है। संस्था के मुताबिक इन बस्तियों के लोग विभिन्न- विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। खासकर युवा रोजगार न होने से पलायन कर रहे हैं। जो बहुत ही गंभीर समस्या है जिसको लेकर मंथन किया गया।
संस्था की सचिव ज़ैनद सिद्दीकी ने के कामों के बारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का पुष्प देकर सम्मान किया। समुदाय के कामों और मुद्दों पर चर्चा की गई।
Related Posts