DTC बस मार्शल बनेंगे होम गार्ड, जाने किसने दिया आश्वासन

झूठा लॉलीपॉप दे रही है दिल्ली सरकार

0 116

नई दिल्ली
पांच महीनें का वेतन की मांग को लेकर दिल्ली सचिवालय धरने पर बैठे डीटीसी बस मार्शल से दिल्ली सरकार डर गई है। आननफानन में दिल्ली सरकार आदेश जारी कर इन्हें होम गार्ड बनाने की बात कही दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी डीटीसी बस मार्शल को हटाया नहीं जाएगा। इन सभी बस मार्शल होम गार्ड में बदला जाएगा। ये सभी पहले की तरह बस में महिला सुरक्षा के लिए काम करेंगें । वहीं, उनके आश्वासन पर डीटीसी बस मार्शल को उनके आश्वासन पर भरोसा नहीं है। बता दे कि दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बस मार्शल रूप में काम कर रहे है।

DTC बस मार्शल का काम करने वाले सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को हटाया नहीं जाएगा।अब उन्हें होम गार्ड बनाकर बस मार्शल का काम देंगे। सौरभ भारद्वाज

 

Leave A Reply