DPA लखनऊ से जुड़े फार्मासिस्टों को पांच लाख के दुर्घटना बीमा की सौगात, ऐसी सुविधा वाला यूपी का पहला जिला संगठन बना
अभी तक फार्मासिस्ट का कोई दुघर्टना बीमा नहीं था
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (DPA) उप्र. की लखनऊ शाखा के नियमित सदस्यों का अब पांच लाख रुपए का दुघर्टना बीमा होगा। एसोसिएशन की तरफ से यह बीमा कराया गया है। यह सुविधा एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के सदस्यों पर ही लागू होगी। यह जानकारी एसोसिएशन के जिलामंत्री कपिल वर्मा ने दी। वह शनिवार को बलरामपुर अस्पताल के प्रेक्षागृह में एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
अभी तक फार्मासिस्ट का कोई दुघर्टना बीमा नहीं था: कपिल वर्मा
जिलामंत्री कपिल वर्मा ने कहा कि अभी तक फार्मासिस्ट का कोई दुघर्टना बीमा नहीं था। जबकि फार्मासिस्ट दूर-दराज के इलाकों में जाकर ड्यूटी कर रहे हैं। खुद की जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचा रहे हैं। ऐसे में फार्मासिस्टों को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश का पहला जिला संगठन है जिसने अपने नियमित सदस्यों को दुघर्टना बीमा कराया है।
तबादले के नाम पर किसी भी फार्मासिस्ट का शोषण नहीं होने दिया जाएगा: अरुण अवस्थी
जिलाध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि एसोसिएशन प्रत्येक सदस्य के लिए हर वक्त खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तबादला नीति सही है। लेकिन तबादले के नाम पर किसी भी फार्मासिस्ट का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
Related Posts
Comments are closed.