लखनऊ के DIOS ने प्रधानाचार्य से की अभद्रता, नाराज शिक्षकों ने DIOS को घेरा, हंगामा
भ्रष्टाचार में लिप्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों का वेतन पास करने के बदले में पैसा मांगने का आरोप
लखनऊ, संवाददाता।
फार्म 16, जुलाई माह का वेतन और एरियर न मिलने से गुस्साए राजधानी लखनऊ के रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एस के यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक का घेराव किया।
समय सीमा के अंदर ITR न भरने की स्थिति में आयकर विभाग लेता है 10 हजार रुपए का फाइन
शिक्षक नेता महेंद्र सिंह ने बताया कि ITR भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। ITR भरने के लिए फॉर्म 16 की आवश्यकता होती है जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। समय सीमा के अंदर ITR न भरने की स्थिति में आयकर विभाग द्वारा 10 हजार रुपए का फाइन लिया जाता है।
फॉर्म 16 के बदले में जिला विद्यालय कार्यालय से वसूली जाती है मोटी रकम
Related Posts