फार्मासिस्टों के पदनाम परिवर्तन में देरी पर एसोसिएशन नाराज, अजय पाण्डेय ने दी होली के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

होली के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बुलायी बैठक, जिसमें आगे की रणनीति पर होगा फैसला

0 560

Indinewsline, Lucknow:
फार्मासिस्ट संवर्ग के पदनाम परिवर्तन में हो रही देरी पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने होली के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसके लिए होली के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।

बैठक में हुए निर्णय के संबंध में अजय पाण्डेय ने दी जानकारी
यह जानकारी एसोसिएशन के लखनऊ जिला संयोजक अजय कुमार पाण्डेय ‘अज्जू’ ने दी। इसको लेकर एक रविवार को बैठक हुई थी। बैठक में हुए निर्णय के संबंध में अजय कुमार पाण्डेय ‘अज्जू’ ने बताया कि पिछले लंबे समय से संगठन प्रदेश के फार्मासिस्टों की समस्याओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शासन एवं महानिदेशालय के अधिकारियों को अवगत करा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

फार्मासिस्ट संवर्ग के पदनाम परिवर्तन में देरी मंजूरी नहीं
उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में फार्मासिस्ट संवर्ग के पदनाम परिवर्तन है, इसमें देरी मंजूरी नहीं है। होली के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन एवं महानिदेशालय के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आंदोलन के रास्ते पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बार बार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता में आश्वासन दिये जाने के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है।
प्रदेश के उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा ने बताया कि होली के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।

Leave A Reply