दिल्ली: छात्रों के प्रदर्शन व ‘Drishti’ के बेसमेंट सील होने के बाद विकास दिव्यकृति ने तोड़ी चुप्पी, देरी पर दिए यह बयान?
'Drishti IAS' कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने जताया दुख, कहा- विद्यार्थियों में रोष न्यायसंगत
नई दिल्ली, संवाददाता।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर में तीन UPSC छात्रों की मौत के बाद आक्रोश है। आक्रोशित छात्रों ने Drishti IAS कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी धरना- प्रदर्शन किया। दिव्यकृति के के अवैध रूप से चल रहे संस्थान के बेसमेंट को सील कर दिया गया था।
विकास दिव्यकीर्ति की चुप्पी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं विकास दिव्यकीर्ति ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया में देरी पर माफी मांगी है। उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों में जो रोष दिख रहा है वह न्यायसंगत है।
कोचिंग संस्थानों के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश बनाए सरकार
विकास दिव्यकीर्ति ने यह भी कहा कि कोचिंग संस्थानों को लेकर कानूनों की अस्पष्टता और अंतर्विरोध है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कोचिंग संस्थानों के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश बनाए जाएं। दिव्यकीर्ति ने अपने संस्थान को लेकर भरोसा दिया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं। घटना के बाद एमसीडी की कार्रवाई का स्वागत किया और सरकार से यह भी मांग की है कि दिल्ली में कोचिंग संस्थानों के लिए अलग जगह दी जाए।
विकास दिव्यकृति ने 10 पॉइंटस पर अपनी बातें शेयर की हैं-
1- हमें खेद है कि हमने अपना पक्ष रखने में देरी की। वस्तुतः हम नहीं चाहते थे कि अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ कहें। इस देरी के लिये हम हृदय से क्षमाप्रार्थी हैं।
2- शनिवार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें 3 विद्यार्थियों श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की असमय व दर्दनाक मृत्यु हुई, पर हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम तीनों बच्चों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारजनों को यह अपूरणीय क्षति झेलने का हौसला प्रदान करें।
Related Posts