दिल्ली: वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर– शिवचरण गोयल
मोती नगर सीनियर सिटिजन क्लब में बैठक, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर चर्चा
नई दिल्ली, संवाददाता।
मोतीनगर के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा, “वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं। उनके अनुभव और योगदान को ध्यान में रखते हुए हमें उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।” वह सोमवार को मोती नगर सीनियर सिटिजन क्लब में वरिष्ठ नागरिकों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे।
वरिष्ठ नागरिकों की की बेहतरी के लिए सुझाव
इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनकी बेहतरी के लिए सुझाव लिए गए।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी प्रमुख समस्याओं को उठाया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सार्वजनिक सुविधाओं का अभाव, और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल थे।
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच में सुधार आदि शामिल
Related Posts