दिल्ली को जलभराव और वाटर लाॅगिंग से बचाने के लिए नये मास्टर प्लान की ज़रूरत- CTI
सीटीआई ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर उनसे मिलने की मांगी अनुमति
नई दिल्ली, संवाददाता।
दिल्ली को नए मास्टर प्लान की जरूरत है।दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वालों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बारिश में पानी भर रहा है। रास्ते जाम हो रहे हैं इसलिए दिल्ली में नये मास्टर प्लान की ज़रूरत है।हाईकोर्ट की टिप्पणी पर चैंबर ऑफ ट्रेड इंड इंडस्ट्री (CTI) ने भी सहमति जताई है।
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की भौगोलिक परिस्थिति, आबादी, बाजार में काफी बदलाव आया है। मास्टर प्लान नए सिरे से बनना चाहिए। पहले भी कई दफा CTI नए ढंग से मास्टर प्लान बनाने की आवाज उठाता रहा है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात का मांगा समय
Related Posts