CPCB रिपोर्ट में महाकुंभ का पानी नहाने लायक भी नहीं, हो निष्पक्ष जांच
योगी जी ने 4 मिनट 20 सेकेंड में 9 बार उर्दू के शब्दों को बोला, फिर भी विरोध हास्यास्पद
Indinewsline, Lucknow:
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि महाकुंभ में गंगा का पानी नहाने के लिए भी उपयुक्त नहीं है। सांसद ने कहा कि इस चिंताजनक अव्यवस्था की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही जिम्मेदारों की जवाबदेही भी तय हो।
मुख्यमंत्री उर्दू भाषा के खिलाफ बोल रहे हैं
संजय सिंह ने कहा कि जिस उर्दू भाषा के उद्गम और उत्थान में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर सम्पूर्ण देश का योगदान रहा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उसी उर्दू भाषा के खिलाफ बोल रहे है।
भाषण में ‘तबके’ एवं ‘पायदान’ का प्रयोग करते हुए कुल 9 बार उर्दू के शब्दों को बोला
संजय सिंह ने यह भी कहा कि योगी जी ने 4 मिनट 20 सेकंड के भाषण में ‘तबके’ एवं ‘पायदान’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कुल 9 बार उर्दू के शब्दों को बोला है, जो कि इस परिस्थिति में और अधिक हास्यास्पद हो जाता है कि एक ओर योगी जी उर्दू के खिलाफ भाषण दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने भाषणों में उर्दू शब्दों का प्रयोग भी कर रहे है जो कि उनके दोहरे चरित्र को दिखाता है।
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के असली मुद्दों पर अपना मुंह नहीं खोला
![]()
लखनऊ में बुधवार को उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी जी अपने भाषणों में केवल उर्दू का विरोध करते रह गए लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश के असली मुद्दों पर अपना मुंह नहीं खोला।
स्कूल छोड़ने वाले आठ लाख बच्चे सिर्फ़ उर्दू ही नहीं बल्कि अन्य विषय भी पढ़ने जाते थे
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में जवाब दिया कि उत्तर प्रदेश में आठ महीने के अंदर लगभग आठ लाख से अधिक बच्चों ने सरकारी विद्यालयों को छोड़ दिया। ये बच्चे सिर्फ़ उर्दू ही नहीं बल्कि विज्ञान, संस्कृत, हिंदी समेत अंग्रेजी और गणित पढऩे भी जाते थे। फिर भी इन बच्चों को स्कूल छोडऩे पड़े, इसके बारे में योगी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।
उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें करीब आठ प्रांतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष समेत सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए। संजय सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान, कार्यकर्ता सम्मेलन, रचनात्मक कार्य और संगठन की मजबूती एवं देश के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष पर विस्तृत चर्चा की गई। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की पुण्यतिथि 23 मार्च 2025 और डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए जांएगे।
प्रांतों में विभिन्न स्थानों पर भी कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे आयोजित
इसके अतिरिक्त प्रांतों में विभिन्न स्थानों पर भी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगेे। 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ओर से एक बड़ी रैली भी आयोजित की जाएगी। संजय सिंह ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के मुख्य मुद्दों में भारतीय संविधान पर बीजेपी द्वारा किए जा रहे आक्रमण का विरोध भी होगा। जिसमें बीजेपी द्वारा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को तोड़े मरोड़े जाने एवं देश को नफऱत की आग में झोंके जाने जैसे गंभीर विषयों पर मजबूती से खड़े होने का संकल्प भी लिया गया है।