मुख्य सचिव से मिले संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि, समस्याओं पर मिला यह आश्वासन
कर्मचारियों की लंबित मांगों, जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण की मांग
लखनऊ, संवाददाता।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। मोर्चे के अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में मुख्य सचिव से मुलाकात किया। इस दौरान कर्मचारियों की लंबित मांगों, जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण की मांग की। मुख्य सचिव ने जल्द ही समस्याओं पर सार्थक निर्णय कराये जाने का आश्वासन दिया है।
Related Posts