सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट एपी आर्या की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह, उनके बेदाग सेवा से युवाओं को प्रेरणा लेने की अपील

अस्पताल के निदेशक, सीएमएस, अधीक्षक व वरिष्ठ फिजिशियन समेत सभी चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व कर्मचारियों ने श्री आर्या को उज्जवल और सुखी भविष्य की दीं शुभकामनाएं

0 396

इंडीन्यूजलाइन, लखनऊ
लखनऊ में हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में चीफ फार्मेसिस्ट आनंद प्रकाश आर्या को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई दी गई। अस्पताल में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में श्री आर्या की पत्नी, पुत्र, पुत्री और साथी भी मौजूद रहे।

श्री आर्या को उज्जवल और सुखी भविष्य की शुभकामनाएं
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील भारती, सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ. एसआर सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुरेंद्र देव समेत सभी चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व कर्मचारियों ने श्री आर्या को उज्जवल और सुखी भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

चिकित्सालय परिवार जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए सदैव तत्पर
पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एसके यादव ने कहा कि चिकित्सालय परिवार जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। प्रदेश का फार्मेसी संवर्ग विभाग की रीढ़ के रूप में काम करता है। श्री आर्या की लगभग 36 वर्ष की बेदाग सेवा से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

श्री आर्या को बताया एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी

प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिवजी कुशवाहा ने श्री आर्या के साथ बिताए हुए समय को याद किया और उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। संचालन करते हुए फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने श्री आर्या के व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए। कहा कि श्री आर्या ने नागरिक उड्डयन विभाग एयरपोर्ट पर चिकित्सीय सेवाओं के साथ अनेक तकनीकी सेवा को भी बखूबी अंजाम दिया और बेहद लोकप्रिय रहे।

समारोह में इन्होंने भी किया संबोधित
समारोह को पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी हरद्वारी लाल राज, बलरामपुर के चीफ फार्मेसिस्ट प्रद्युम्न सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, विवेक कुमार, फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव कारण यादव, अयोध्या मंडल सचिव रविन्द्र, बाराबंकी के चीफ फार्मेसिस्ट तिलक राम, रावेंद्र सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट दया शंकर पांडेय, अजय कश्यप, दिनेश सिंह, जिला सचिव जीसी दुबे, सुधीर कुमार, रजनीश पांडेय, ओपी पटेल, महेंद्र रावत, आनंद मिश्रा, दिनेश सिंह, अनीता अवस्थी, अंजुम, प्रतिमा, अलका, एसएम सिंह, श्रवण कुमार चौधरी, विशाल राठौर, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान ने भी संबोधित किया।

काव्यपाठ से आनंद आर्या के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला
वहीं पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट अजय मिश्रा ने काव्यपाठ के माध्यम से आनंद आर्या के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्री आर्या फार्मेसिस्ट संघ में भी सक्रिय पदाधिकारी रहे। एक बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

मरीजों के हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प
श्री आर्या के सम्मान में अस्पताल के फिजियोथैरेपिस्ट विवेक तिवारी, मिनिस्टीरियल विभाग के कटियार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय, राजेंद्र दुबे, रविंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, जीवन आदि ने भी अपने विचार साझा किये। मौके पर सभी फार्मेसिस्टों ने मरीजों के हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply