राजस्थान में प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस का हमला: जयराम रमेश बोलें- करणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ा!

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका

0 112

जयपुर/नई दिल्ली
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। यहां से BJP के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार चुके हैं। BJP इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी। इसलिए इस चुनाव में BJP का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने सुरेंद्र पाल टीटी को 12 हजार वोटों से हरा दिया है।
इधर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने BJP पर हमला बोला है। उन्होंने X पर लिखा कि
श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था।
श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है।
भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को ‘मंत्री’ बना दें लेकिन ‘जनप्रतिनिधि’ तो जनता ही बनाती है।

Leave A Reply