पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी-ब्रजेश पाठक

0 515

लखनऊ

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि चुनाव अंतिम चरण में है और भाजपा ने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा जीत रहे हैं और जहां भी विपक्ष की सरकार है, वहां भी हम प्रचंड बहुमत के साथ आ रहे हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जहां पांच के पांच राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से आएगी।

देश में इन दिनों मिजोरम सहित पांच राज्यों के चुनाव चल रहे हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान हो गये है।  तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव परिणाम की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी।

Leave A Reply