Barabanki: नगर विकास मंत्री ने छठ की तैयारियों का किया निरीक्षण, मन्दिर में दर्शन कर श्रद्धालुओं को दी बधाई
स्थानीयवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्याओं की हकीकत जानी
Indinewsline, Lucknow/Barabanki:
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को बाराबंकी पहुंचकर वहां पर विभिन्न क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों और छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने स्थानीयवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्याओं की हकीकत जानी और निकाय अधिकारियों को तत्काल समाधान करने तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाने तथा नगर के व्यवस्थापन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
नागेश्वरनाथ तालाब में छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों का किया निरीक्षण
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने बाराबंकी के नवाबगंज नगर पालिका परिषद के पीर बटावन वार्ड स्थित नागेश्वरनाथ तालाब में छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया और क्षेत्र की चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी को छठ पूजा स्थलों की बेहतर व्यवस्था बनाने, लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा। पूजा स्थलों में अर्पण कलश बनाने, साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था कराने को कहा।
महादेव व हनुमान जी का किया दर्शन
मंत्री ने वार्ड में स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान महादेव और हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। साथ ही छठ पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी से स्वच्छ, सुरक्षित, जीरो वेस्ट, प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बाराबंकी जनपद में 10 स्थानों पर छठ पूजा स्थलों की व्यवस्था की जा रही है।08 नवंबर तक चलने वाले छठ पूजा महापर्व पर इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। छठ पूजा आस्था का महापर्व है, लाखों श्रद्धालु अपनी मुरादें पूरी करने के लिए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मानते हैं।
छठ पूजा स्थलों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं
Related Posts