बाराबंकी: पशुधन प्रसार अधिकारी के महिमा मंडन से बंद है पशु केंद्र का ताला
पशु केंद्र बरौली जाटा रोब और दबादई के कारण जंग खा रहा है केंद्र का ताला
बाराबंकी, सफेदाबाद संवाददाता।
लंबे समय से चल रहे बरौली जाटा पशु सेवा केंद्र में विगत वर्षों से तैनात महिला पशुधन प्रसार अधिकारी की लगातार शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से की जा रही है, मगर फिर भी मैडम के कान में जूं नहीं रेंगती। क्षेत्र में हो रहे बीमारियों के कारण मैडम की लापरवाही और पशु सेवा केंद्र पर तलाक न खुलने की नदरता सामने आ रही है। क्षेत्र में पशुओं को हो रही बीमारी में बरसात के पहले ही महीने में मुंह पका खुर पका जैसी घातक बीमारियों का टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है।
10 से 15 साल पहले मैडम इस सेवा केंद्र पर तैनात की गई थी। जिसे मैडम की कमियां क्षेत्र में लगातार उजागर हो रही हैं। जिले के उच्च अधिकारियों तक अगर यह बात पहुंचती है तो मैडम की अपनी नौकरी बचाने के लिए साफ साफ उपलब्धि की रिपोर्ट लगा देती हैं।![]()
Related Posts