बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन किलो का ट्यूमर निकालकर महिला को बचाया, दो घंटे तक चली जटिल सर्जरी
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की दुर्लभ बीमारी की जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। वह गोंडा जिले की रहने वाली है। डॉक्टरों ने दो घंटे जटिल ऑपरेशन कर तीन किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता पायी है।
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की दुर्लभ बीमारी की जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। वह गोंडा की रहने वाली है। डॉक्टरों ने दो घंटे जटिल ऑपरेशन कर तीन किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता पायी है।
डबल गर्भाशय और मल्टीपल फायब्राइड ट्यूमर था
गोंडा के मनकापुर घसुआ खाल निवासी महिला (45) को डबल गर्भाशय और मल्टीपल फायब्राइड ट्यूमर था। परिवारीजनों ने बलरामपुर अस्पताल के सर्जन डॉ. एसआर समद्दर को महिला को पेट दर्द, सूजन की शिकायत पर जनवरी में ओपीडी में दिखाया। डॉक्टर ने जांच करवाई तो पता चला कि डबल गर्भाशय के साथ महिला को ट्यूमर है।
Related Posts