बलरामपुर अस्पताल में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ निकाली जागरूकता रैली, सभी ने किया श्रमदान, हुआ वृक्षारोपण
स्वच्छता की शपथ लेते हुए चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने की ली जिम्मेदारी
लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ली।
महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा-डॉ. पवन कुमार
इस अवसर पर निदेशक डॉ. पवन कुमार कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के सपनों को साकार करने के लिए हमें संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री जी के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे की महत्ता को समझते हुए हमें देश की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
Related Posts