बलरामपुर अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हीलचेयर से मरीजों को मिलेगी और बेहतर सुविधा
धनवंतरि सेवा संस्थान ने पांच स्ट्रेचर व दो व्हीलचेयर किये दान
लखनऊ, रिपोर्टर।
बलरामपुर अस्पताल को पांच स्ट्रेचर और दो व्हीलचेयर मिले हैं। इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। OPD परिसर में शनिवार को आयोजित समारोह में धनवंतरि सेवा संस्थान की ओर से दान किया गया।
मरीज की सेवा बहुत बड़ा पुण्य का कार्य- डॉ. राजीव लोचन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने कहा, “मरीज की सेवा बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। मरीज जब अपने दुख और दर्द को सहन कर रहा होता है तो आपकी मदद उसे भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं लगती है।”
मरीज को मिलने वाली सुविधाएं और बेहतर होंगी- निदेशक![]()
Related Posts