Azamgarh: बिना सूचना समीक्षा बैठक से गायब रहे एडी बेसिक, मण्डलायुक्त ने दिए एक दिन के वेतन काटने व स्पष्टीकरण के निर्देश
यूपीपीसीएल के स्तर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज, रसड़ा एवं ठेकमा में बालिका छात्रावास के निर्माण के स्थलीय जॉंच के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट कराये जाने का दिया गया था निर्देश
Azamgarh, Upendra Kumar Pandey:
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने बिना सूचना प्रगति समीक्षा में अनुपस्थित एडी बेसिक के एक दिन के वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। यूपीपीसीएल के स्तर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज, रसड़ा एवं ठेकमा में बालिका छात्रावास के निर्माण के स्थलीय जॉंच के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट कराये जाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद एडी बेसिक, मण्डलायुक्त श्री चौहान के गुरूवार को देर सायं उनके कार्यालय सभागार में बैठक से गायब रहें।
इसके अलावा मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कार्यदायी संस्था उप्र पर्यटन राज्य विकास निगम द्वारा आजमगढ़, मऊ एवं बलिया में कराये जा रहे कुल 6 कार्याें हेतु अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष भौतिक प्रगति कम मिलने तथा कार्य विलम्बित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
Related Posts