आजमगढ़: वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
पुलिसकर्मियों ने कहा कि वर्तमान सरकार का बहन- बेटियों की सुरक्षा पर पूरा जोर, सुरक्षा का दिया आश्वासन
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने जीयनपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। पुलिस उपाधीक्षक सगड़ी के सुझाव पर पुलिस की सेवा से प्रभावित रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के अवसर पर छात्राओं ने आरती, कुमकुम लगाकर व पुष्प वर्षा कर उनकी कलाई पर राखी बांधकर उनको अपनेपन का अहसास कराया।
वहीं पुलिसकर्मियों ने भी भाव विह्वल होकर राखी बंधवाई और उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि वर्तमान में सरकार का पूरा जोर बहन- बेटियों की सुरक्षा पर है जिसको हम सुरक्षाकर्मी शत- प्रतिशत पालन कर पूरी सुरक्षा का वचन देते हैं।
Related Posts