आजमगढ़: बंद हो प्रेशर हार्न, रोडवेज चालकों की आराजकता पर लगाम की मांग
जिला पंचायत सदस्य हरिकेश कुमार यादव ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
बस स्टैंड पर रोडवेज चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से बसों का खड़ा करने, पूरे दिन-रात प्रेशर हार्न का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने आदि पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। रोडवेज परिसर व उसके आस-पास व्याप्त दुव्र्यवस्थाओं को लेकर आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने छह सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान प्रेशर हार्न बंद कराओ, रोडवेज चालकों की आराजकता पर अंकुश लगाए जाने की नारेबाजी भी की गई।
डीएम को सौंपे गए पत्रक में अविसंस के हरिकेश कुमार यादव महाप्रधान ने बताया कि रोडवेज विभाग की उदासीनता के चलते आजमगढ़ रोडवेज परिसर व रोडवेज तिराहे तक आराजकता का माहौल बना दिया गया है। रोडवेज चालकों द्वारा परिसर के भीतर बसों का खड़ा न करके उसके बाहर बवाली मोड से लगायत सिविल लाइन के मुख्य रास्ते पर बेतरतीब ढंग से बसों को खड़ा किया जाता है। जिसके कारण शहर के मुख्य मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति रहती है। रोडवेज से होकर गुजरने वाले सभी को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज पुलिस चौकी भी चालकों के मनमानी के आगे मूकदर्शक बने हुए है।
Related Posts