आजमगढ़: मण्डलायुक्त के औचक निरीक्षण में कई डॉक्टर व कर्मी रहे नदारद, वेतन काटने और स्पष्टीकरण के निर्देश
स्टाफ की समय से उपस्थिति, ओपीडी में मरीजों को क्रमवार देखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सोमवार को स्थानीय मण्डलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 22 डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। लगभग डेढ़ घण्टे तक दोनों अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन काउण्टर, नेत्र विभाग, फिजीशियन कक्ष, हृदय रोग कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड, ईएनटी वार्ड, जनरल सर्जन, ट्रामा सेन्टर आदि के विधिवत् निरीक्षण के साथ ही स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया।
Related Posts