आयशा, कृष्णा श्रॉफ और राहुल मित्रा ने देखी मार्शल आर्ट की लड़ाई

0 111

नोएडा

दिल्ली एनसीआर नोएडा इनडोर स्टेडियम में  मार्शल आर्ट सेनानियों की मैट्रिक्स फाइट नाइट का आयोजन हुआ । इसमें  आयशा, कृष्णा श्रॉफ और राहुल मित्रा ने  मिश्रित मार्शल सेनानियों की मैट्रिक्स फाइट नाइट का आनंद लिया। बता दें कि एमएमए एक फुल काम्पैक्ट फाइट खेल है, जिसमें मुक्केबाजी, किकबॉक्सिंग, मय थाई, ब्राजीलियाई जिउ जित्सु, कुश्ती जैसे कई अन्य मार्शल आर्ट विषयों की तकनीक शामिल हैं। एमएफएन भारत की प्रमुख मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) संपत्ति है और यह बॉलीवुड सेंसेशन टाइगर श्रॉफ, उनकी मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के दिमाग की उपज है। इस दौरान यह पर हजारों की संख्यों में लोग मौजूद थे।

 

 

Leave A Reply