AIIMS में तीमारदारों को भी मिलेगा बिस्तर, बनेगा 2000 बेड का विश्राम सदन

अंसारी नगर में दो हजार बेड का विश्राम स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही भवन का निर्माण होगा

0 125
नई दिल्ली
एम्स में इलाज करवाने आ रहे मरीजों और तीमारदारों को ठहरने के लिए भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। जल्द ही दो हजार बेड का एक अन्य विश्राम सदन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बनने के बाद एम्स में तीमारदारों के लिए तीन हजार बेड की सुविधा हो जाएगी।
एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास के आदेश के तहत मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए एम्स के नजदीक अंसारी नगर में दो हजार बेड का विश्राम स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही भवन का निर्माण होगा। इसके अलावा एम्स निदेशक ने पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी पत्र लिखकर विश्राम सदन के लिए भूमि की मांग रखी है जिससे मरीजों के लिए सुविधा विकसित की जा सकें। इसके अलावा निजी कंपनी से भी सीएसआर के तहत मदद देने की मांग रखी है।
विश्राम सदन में ठहरने वाले लोगों की सीसीटीवी से निगरानी होगी। साथ ही उनका पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। एम्स निदेशक से कहा कि सुरक्षा को देखते हुए रिकार्ड को तीन साल तक सुरक्षित रखा जाए। विश्राम सदन में रहने वाले मरीजों का आधार नंबर और आभा नंबर सुरक्षित रखा जाएगा।
Leave A Reply