लखनऊ में TB निरोधी दवाओं के प्रबन्धन के लिए फार्मेसी एप्लीकेशन एप लॉन्च, निजी क्षेत्र में इलाज करने वाले TB मरीजों की होगी पहचान
इस एप पर निजी क्षेत्र के ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट को अपने यहां आने वाली TB मरीजों और उनको बेचीं जाने वाली दवाओं का भरना होगा विवरण
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ में TB निरोधी दवाओं के प्रबन्धन के लिए फार्मेसी एप्लीकेशन एप लॉन्च किया गया है। यह एप पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी लखनऊ में शुरू किया गया है। इस एप पर निजी क्षेत्र के ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट को अपने यहां आने वाली TB मरीजों और उनको बेचीं जाने वाली दवाओं का विवरण भरना होगा।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन दी जानकारी
राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर के निर्देशन में क्षेत्रीय क्षय उन्मूलन इकाई सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने की। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत अनुसूची एच-1 से आच्छादित क्षय निरोधी दवाओं के प्रबन्धन के लिए जनपद में फार्मेसी एप्लीकेशन एप लॉन्च किया गया है।
प्रशिक्षण में दवा निरीक्षक, थोक और फुटकर दवा विके्रता तथा एनटीईपी के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। गुरूवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।
एप मुख्यत: TB पर केन्द्रित और निजी क्षेत्र के फार्मेसिस्ट के लिए एकीकृत प्लेटफॉर्म
Related Posts