उत्तर रेलवे के पीसीओएम ने प्रयाग स्टेशन का किया निरीक्षण, कमांड से सभी कार्यवाही को भी देखा

सभी कार्यों की विवेचना करते हुए दिए अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश

0 171

Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) देवेंद्र कुमार ने अधिकारियों संग शुक्रवार को लखनऊ मंडल के प्रयाग जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने एकीकृत कमांड सेंटर से स्टेशन पर की जा रही सभी कार्यवाही का अवलोकन करते हुए इसकी कार्य विधि को भी भलीभांति परखा। इस दौरान डीआरएम एस.एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्लेटफॉर्म पर सुविधा, भीड़ प्रबंधन के उपायों, सुरक्षा तथा आपात स्थितियों से निपटने के तरीके तथा कार्य प्रणाली को भी जांचा


लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि पीसीओएम ने प्लेटफार्म पर पहुंचकर यात्री सुविधा, भीड़ प्रबंधन के उपायों, सुरक्षा तथा आपात स्थितियों से निपटने के तरीके तथा कार्य प्रणाली को विधिवत जांचा। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेला स्पेशल ट्रेनों के सुरक्षित, संरक्षित और नियत समय पर संचालन की जानकारी ली।

सभी कार्यों की विवेचना करते हुए इस पर अपने आवश्यक सुझाव एवं दिए निर्देश


पीसीओएम ने इन सभी कार्यों की विवेचना करते हुए इस पर अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पीसीओएम देवेंद्र कुमार ने कहा कि महाकुंभ भारत की आस्था और महान संस्कृति का प्रतीक है। सभी कर्मचारियों को अपनी संकल्पित, समर्पित एवं विनम्र कार्यशैली के साथ यात्रियों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की अधिक से अधिक सेवा और सत्कार करने की बात को भी प्रमुखता से कहा। मौके पर मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, पर्यवेक्षक, निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply