अखिलेश यादव का आरोप: ‘भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए करा रही दंगा’
बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन हो रहे नये खुलासे, भाजपा मुँह दिखाने लायक नहीं रही
लखनऊ, इंडिन्यूज लाइन।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अराजकता फैला दी है। भाजपा समाज में नफरत पैदा कर रही है। राजनीतिक लाभ के लिए दंगा करा रही है। धिक्कार है ऐसी भाजपाई राजनीति और सत्ता की भाजपाई भूख पर जो सियासत के लिए देश के भाईचारे के बीच दंगा कराने की साज़िश करती है।
भाजपा मुँह दिखाने लायक नहीं रही
बुधवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं, जिनसे भाजपा मुँह दिखाने लायक नहीं रही है। भाजपा के विधायक ही भाजपाइयों पर साज़िश करने की एफ़आइआर करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं।
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त
पूर्व सीएम ने बताया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भाजपाई साजिश और षडयंत्र करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। सत्ता के अहंकार और संरक्षण में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढा रहे है।
Related Posts