सीएम योगी की सख्ती के बाद लखनऊ में युवती से छेड़छाड़ करने वाले 12 और गिरफ्तार, बड़े अफसर हटे, सभी पुलिसकर्मी निलबिंत
विधानसभा में भी गूंजा गोमतीनगर में युवती से छेड़छाड़ का मुद्दा
लखनऊ, संवाददाता।
गोमतीनगर पुलिस ने गुरूवार देरशाम तक मरीन ड्राइव पुल के पास युवती से छेड़छाड़ कर अश्लीलता करने वाले 12 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले चार आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर ये गिरफ्तारियां की है।
सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश
वहीं मुख्यमंत्री की सख्ती पर सुबह डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गोमतीनगर को हटा दिया गया था। गोमतीनगर इंस्पेक्टर समेत अंबेडकर पार्क चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलबिंत किया गया था। इसमें दो दरोगा व दो सिपाही शामिल थे। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पत्नी को बचाने के लिए युवक ने जोड़े थे हाथ
बुधवार दोपहर तेज बारिश के बाद मरीन ड्राइव पुल के नीचे जलभराव हो गया था। यहां 30-40 युवकों ने जमकर अराजकता करते हुए गाडिय़ों में पानी उड़ेला था। इस दौरान वहां से दोस्त के साथ गुजर रही युवती से छेड़छाड़ कर अश्लीलता भी की थी। उसे पानी में भी गिरा दिया था। इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें हर एक गुंडा लफंगा साफ साफ दिख रहा है। बारिश के दौरान ताज होटल गोमतीनगर के पास वहां से गुजर रहे दंपति को पानी में गिराकर महिला से अश्लीलता की गई। पत्नी को बचाने के लिए युवक हाथ जोड़े खड़ा रहा।
दिनदहाड़े पॉश इलाके में इतनी बड़ी वारदात का सीएम ने लिया संज्ञान
दिनदहाड़े पॉश इलाके में इतनी बड़ी वारदात पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पवन यादव व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया था। गुरूवार को शासन के आदेश पर डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को हटा दिया गया। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, अंबेडकर पार्क पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया।
देरशाम 12 और आरोपी गिरफ्तार, ये रहे इनके नाम
पुलिस ने गुरूवार सुबह दो और मो. अरबाज और विराज साहू को पकड़ा था। इसके बाद देरशाम 12 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विनयखंड के अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, विज्ञानखंड निवासी अमन गुप्ता, बाराबंकी के बदोसराय निवासी अनिल कुमार और उन्नाव के अजगैन निवास प्रियांशु शर्मा, कल्याणपुर निवासी आशीष सिंह, विकास भंडारी, हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड निवासी मनीष कुमार, अभिषेक तिवारी, गोमतीनगर विस्तार निवासी कृष्णकांत, खरगापुर निवासी जय किशन और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है।
बाकि और लोगों की गिरफ्तारी के चल रहे प्रयास
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि ने बताया कि वीडियो व फोटो की मदद से 12 और आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं। बाकि और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
Related Posts