लखनऊ में अधिवक्ता ने इंदिरा डैम में लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदे भांजे का शव बरामद, दूसरे की तलाश में जुटी SDRF
पानी का तेज बहाव दोनों को बहा ले गया और वे डूब गए
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ (मुकेश कुमार)
लखनऊ के चिनहट में शुक्रवार देर रात पत्नी से विवाद के बाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता अनुपम तिवारी (37) ने बीबीडी के पास इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। उन्हें डूबते देख उनका भांजा शिवम उपाध्याय (20) ने भी उन्हें बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी। पानी का तेज बहाव दोनों को बहा ले गया और वे डूब गए। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
SDRF ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सर्च अभियान चलाकर शिवम के शव को ढूंढ निकाला। शनिवार दोपहर को 12.30 बजे शिवम का शव घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला। जबकि अधिवक्ता अनुपम तिवारी के शव को ढूंढऩे के लिए सर्च देरशाम तक सर्च अभियान चला।
अधिवक्ता का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अनुपम तिवारी 2022 से लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। शुक्रवार रात को उनका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद अनुपम आवेश में घर से निकल पड़े। उनके पीछे-पीछे उनका रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी उन्हें मनाने के लिए चला गया।
अधिवक्ता को कूदता देख भांजे ने भी लगा दी छलांग
अनुपम तिवारी और शिवम रात करीब 11.45 बजे इंदिरा डैम के पास पहुंचे। वहां अनुपम ने अचानक पानी में छलांग लगा दी। पास में मौजूद शिवम ने जब यह देखा तो वह उन्हें बचाने के लिए खुद भी पानी में कूद गया। पानी का तेज बहाव दोनों को बहा ले गया और वे डूब गए। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
Related Posts
Comments are closed.