यूपी में सामूहिक विवाह का अपात्रों ने उठाया लाभ, सभी जिलों में गड़बड़ी की होगी जांच
अपात्रों को लाभ दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी शादियों का घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश
लखनऊ, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सुल्तानपुर जिले में जुलाई में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपात्रों को लाभ दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी शादियों का घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों में सामूहिक विवाह के कम से कम 10 फीसदी मामलों का आकस्मिक परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
मंत्री के निर्देश पर अयोध्या मंडल के उप निदेशक राकेश रमण की जांच में गड़बड़ी का खुलासा होने का बाद यह फैसला लिया गया। उप निदेशक की जांच के आधार पर दोषियों की पहचान के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन भी किया गया है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
Related Posts