लखनऊ: अकबरनगर के विस्थापितों को मिलेगा रोजगार, परिवारों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश
कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी सभागार में बसंतकुंज में मकानों के उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की
लखनऊ, संवाददाता।
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को अकबरनगर के विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया। इन्हें बसंतकुंज योजना में भवन आवंटित किए गए हैं। कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी सभागार में बसंतकुंज में मकानों के उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा कर परिवारों को रोजगार मुहैया कराने को कहा।
वेडिंग का काम और ठेले लगाने आदि कार्यों से भी विस्थापितों को जोड़ा जाए- कमिश्नर
अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया स्किल मैपिंग को सर्वे चल रहा है। छूटे लोगों को भी शामिल कर रहे हैं। इलेक्ट्रिशयन, ब्यूटीशियन, टेक्निशियन और सफाई कर्मी की जगहों पर विस्थापित लगाए जा रहे हैं।
कमिश्नर ने नगर-निगम को भी निर्देश दिए कि वेडिंग का काम और ठेले लगाने आदि कार्यों से भी विस्थापितों को जोड़ा जाए। रोजगार की इच्छुक महिलाओं को भी काम दें।
अफसरों ने बताया कि सात महिलाओं ने पिंक ऑटो के लिए आवेदन किया था। सहायता समूह बनाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पांच समूह बन चुके हैं।
Related Posts