अयोध्या गैंगरेप: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला, ‘आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है’

सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभायेंगी

0 286

लखनऊ, संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में किशोरी से गैंगरेप पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है।

उपमुख्यमंत्री ने ‘X’ पर लिखा,’ कांग्रेस के मोहरा श्री @yadavakhilesh निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप PDA भूल DNA अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें।’

केशव ने आगे लिखा, ‘आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है, प्रदेशवासियों को दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है।
सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभायेंगी।

Leave A Reply