Tender Palm Hospital ने हाई BP से निजात दिलाने के लिए शुरू की थेरेपी, पढ़ें पूरी खबर?
जिन मरीजों का ब्लड प्रेशर अब दवाइयों से भी कंट्रोल नहीं हो रहा, उनके लिए रीनल डिनर्वेशन थेरेपी सबसे कारगर
लखनऊ, संवाददाता।
शहीद पथ स्थित Tender Palm Super Specialty Hospital ने हाई ब्लड प्रेशर से निजात दिलाने के लिए नई थेरेपी शुरू की है। पूरे उत्तर प्रदेश के हाई ब्लड प्रेशर मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। जिन मरीजों का ब्लड प्रेशर अब दवाइयों से भी कंट्रोल नहीं हो रहा है। उनके लिए रीनल डिनर्वेशन थेरेपी सबसे कारगर उपाय साबित हुई है। जिसके जरिए चंद दिनों में ही गंभीर ब्लड प्रेशर की बीमारी का इलाज संभव है।
हाई BP को पूरी तरह से काबू करने में होगी रीनल डनेरवेशन थेरेपी
हाई ब्लड प्रेशर को पूरी तरह से काबू करने में रीनल डनेरवेशन थेरेपी की जाएगी। यह जानकारी शहीद पथ स्थित टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. गौतम स्वरूप ने दी। वह सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. गौतम स्वरूप और उनकी विशेषज्ञ टीम इस थेरेपी से हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों का इलाज करेगी।
डॉ. गौतम के मुताबिक पूरे यूपी में एकमात्र उनकी यह टीम इस तकनीक का समुचित इस्तेमाल करने में सक्षम है। रीनल डनेरवेशन थेरेपी से दो मामलों में पूरी सफलता मिली है।
डॉ. गौतम ने टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में ही हाई ब्लड प्रेशर पीड़ित महिला विजयलक्ष्मी का भी इस थेरेपी से इलाज किया है। जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहीं हाई BP पीड़ित महिला मरीज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लखनऊ की रहने वाली विजयलक्ष्मी भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल में आने से पहले मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। यहां पहुंची तो बीपी 170 से 100 तक पहुंच गया था। सांस फूलने पर उन्हें यहां भर्ती करना पड़ा। थेरेपी के बाद उनका ब्लड प्रेशर अब सामान्य तक पहुंच गया था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
हाई BP आँखें, किडनी समेत शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के लिए भारी जोखिम
डॉ. गौतम स्वरूप ने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण आँखें, किडनी समेत शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के लिए भारी जोखिम रहता है। इस मुश्किल से निजात दिलाने में रीनल डेनेरवेशन थेरेपी मददगार होती है।
उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन के मरीजों के साथ एक ऐसी स्थिति भी आती है, जब दवाएं बीपी को कण्ट्रोल करने में नाकाफी हो जाती हैं। ऐसे में रीनल डेनेरवेशन थेरेपी ही सबसे उपयोगी साबित होती है। इस थेरेपी का इस्तेमाल करके दो मरीजों को बचा चुके हैं।
Related Posts