World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस से हर साल तेजी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा -डॉ. पवन कुमार
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस
लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि हेपेटाइटिस एक महामारी बनती जा रही है, जिससे हर साल मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हेपेटाइटिस के सभी प्रकारों को गंभीरता से लेना चाहिए। जागरूकता पैदा करके और जन्म के बाद शिशु को वैक्सीन देकर हेपेटाइटिस के खतरे से बचाया जा सकता है।
हेपेटाइटिस वायरस पांच प्रकार A, B, C, D, E के होते हैं। पांचों प्रकार के वायरस खतरनाक है। WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेपेटाइटिस A से हर साल करीब 1.4 मिलियन लोग पीड़ित हो रहे हैं। वह सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर अस्पताल की OPD में गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी, लिवर शरीर का एक जरूरी अंग
बलरामपुर के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विष्णु कुमार ने बताया कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है। लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है, जो खून से टॉक्सिन्स को साफ करने के साथ ही भोजन पचाने की प्रक्रिया में मदद करता है। हेपेटाइटिस होने पर संक्रमण से लिवर में सूजन आ जाती है। इसके कारण लिवर पर असर पड़ता है। एक्यूट हेपेटाइटिस में अचानक लिवर में सूजन आ जाती है, जिसके लक्षण छह माह तक रहते हैं। इलाज होने पर बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है।
दूषित खाने और दूषित पानी के सेवन से हो सकता है हेपेटाइटिस A
Related Posts