बलरामपुर अस्पताल में 50 से अधिक पौधों का रोपण, निदेशक बोलें-वृक्ष पर्यावरण में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
सीएमएस व एम एस ने लोगों के बीच पौधों की महत्ता पर की चर्चा
लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में शनिवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण हुआ। निदेशक डॉ. पवन कुमार व प्रमुख अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में पौधे का रोपण कर इसका शुभारंभ किया। डॉ. पवन कुमार ने अपने उद्धघाटन में वृक्षारोपण के महत्व को बताया। कहा कि वृक्ष पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन. बी. सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने सभी लोगों के बीच पौधों की महत्ता पर चर्चा के साथ आग्रह किया कि वे अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दें।
Related Posts