आजमगढ़: ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा एवं मंडलायुक्त वृक्षारोपण से जनता को किया प्रेरित
प्रकृति को संरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक-ए. के. शर्मा
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा एवं मंडलायुक्त मनीष कुमार चौहान ने जनपद के विभिन्न भागों में वृक्षारोपण कर जनता को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। श्री शर्मा को वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत जनपद का नामित मंत्री व मंडलायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मंत्री ए. के. शर्मा ने विकासखंड रानीपुर के ग्राम सभा धर्मसीपुर में विधिवत पूजन के बाद वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जन समूह को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम स्लोगन द्वारा प्रधानमंत्री ने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है। पूरे प्रदेश में कुल 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है। उसी के पूर्ति के लिए आज जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधा रोपण हेतु यहां उपस्थित हूं।
उन्होंने कहा कि एक मां जो हमें पैदा करती है और दूसरी मां हमारी प्रकृति है। प्रकृति की कृपा के बिना हम जी नहीं सकते। अत: प्रकृति को संरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है। हमारी संस्कृति में वृक्षों का अति महत्वपूर्ण स्थान है। वृक्षों की पूजा की जाती है। अत: हम सभी को वृक्ष लगाने, उसे बचाने तथा उसका संवर्धन करना चाहिए।
Related Posts