13 वें स्थापना दिवस पर भी शुभम सोती फाउंडेशन कर रहा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
एक सप्ताह तक कम से कम 10 हजार ऐसे वाहन जिनमें बैकलाइट नहीं हैं, उनमें रेट्रो रिफ्लेक्टर रेडियम की लगाएगा पट्टियां
लखनऊ, संवाददाता।
शुभम सोती फाउंडेशन अपने 13 वें स्थापना दिवस पर एक सप्ताह तक कम से कम 10 हजार ऐसे वाहन जिनमें बैकलाइट नहीं हैं। उनमें रेट्रो रिफ्लेक्टर रेडियम की पट्टियां लगाएगा। जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके। इससे सड़क सुरक्षा जागरूकता के साथ ही लोगों में बदलाव आएगा।
रिफ्लेक्टर रेडियम की पट्टियों से हादसे रोकने की कवायद![]()
शुभम सोती फाउन्डेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को यानि दो दिनों में अयोध्या रोड स्थित चिनहट मोड़, गोमती नगर के हैनीमैन चौराहा पर बैकलाइट नहीं होने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर रेडियम की पट्टियां लगाया गया। इनमें साईकिल, ई-रिक्शा, ट्रॉली, ऑटो रिक्शा आदि वाहन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक रोजाना विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के कार्य चलते रहेंगे।
फाउंडेशन 2010 से हर साल 15 जुलाई को मनाता है अपना स्थापना दिवस![]()
अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया कि शुभम सोती फाउंडेशन 2010 से हर साल 15 जुलाई को अपना स्थापना दिवस मनाता है। इसी के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है।
बेटे की मौत के सदमें से सड़क सुरक्षा जागरूकता की मिली प्रेरणा![]()
Related Posts