UP: गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रेम प्रसंग में गई माता पिता व बेटे की जान
बदमाशों ने पति, पत्नी और बेटे की गला रेत कर की हत्या
वाराणसी/लखनऊ ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है। मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुसम्ही कला का है। बदमाशों ने रविवार देर रात को पति, पत्नी और बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने जांच पड़ताल की है।
तीनों का मिला शव
ग्राम कुसम्ही कला के रहने वाले मुंशी बिंद (45) पत्नी देवन्ती बिन्द (40) व 20 साल का बेटा राम आशीष बिन्द का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।
इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है। पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
मुंबई से दस दिन पहले घर आया था मुंशी
Related Posts