लखनऊ IMA में हुआ योग, चिकित्सक बोलें- चिकित्सा के साथ योग भी जरूरी
डॉ. मनीष टंडन ने योग से बीमारियों की रोकथाम व खान- पान के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारियां
लखनऊ, रिपोर्टर।
रिवर बैंक कॉलोनी स्थित IMA भवन परिसर में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. विनीता मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि सचिव डॉ. संजय सक्सेना के देखरेख में चिकित्सकों ने योग किया। डॉ. मनीष टंडन ने योग से बीमारियों की रोकथाम व खान- पान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
गैर संचारी रोग के लिए मोटापा, मानसिक तनाव, फास्ट फूड आदि जिम्मेदार: डॉ. J.D. रावत![]()
Related Posts