World Blood Donor Day: लखनऊ IMA में ब्लड देने के लिए उमड़ी भीड़, 43 यूनिट तक हुआ रक्तदान
लखनऊ की IMA अध्यक्ष डॉ. विनीता मित्तल ने किया उद्घाटन
लखनऊ, रिपोर्टर।
रिवर बैंक कालोनी स्थित IMA भवन में शुक्रवार को विश्व ब्लड डोनर दिवस पर रक्तदान शिविर लगा। यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में 43 यूनिट तक रक्तदान हुआ। इसका उद्घाटन लखनऊ की IMA अध्यक्ष डॉ. विनीता मित्तल ने किया।
Related Posts
कई अन्य लोगों ने भी बडी संख्या में भाग लिया और इसकी पात्रता की जाँच करने के बाद रक्तदान किया।
इसका आयोजन IMA चैरिटेबल ब्लड सेन्टर द्वारा किया गया था। मौके पर ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ. G. P. सिह, सचिव डॉ. J. D. रावत व IMA लखनऊ की निवाचित अध्यक्षा डॉ. सरिता सिह ने रक्त दान करके लोगों का उत्साह बढ़ाया। IMA के संयुक्त सचिव डॉ. शाश्वत विद्याधर ने रक्तदान किया। डॉ. मनीष सिंह कैम्प संयोजक आदि मौजूद रहे।
रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण दान- डॉ. संजय सक्सेना![]()
टेक्निकल सुपरवाईजर मुकुल तोमर एवं IMA लखनऊ के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण दान है जो महत्वपूर्ण अवस्थाओं में रोगियों के जीवन को सीधे बचाता है। इससे रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं होती है एवं एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।