लखनऊ पूर्वी: गन्दगी देख विधायक ने लगाई अफसरों को फटकार, पूछा- नहीं दिख रहे आपके सफाईकर्मी!
पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक OP श्रीवास्तव ने गंदगी से पटे सेतुआ तालाब को देख कर जताई नाराजगी
लखनऊ, रिपोर्टर।
पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक OP श्रीवास्तव ने गंदगी से पटे सेतुआ तालाब को देख कर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगा दी। चुनाव जीतने के तत्काल बाद उन्होंने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सप्प नंबर जारी किया था। वहीं शुक्रवार को वह अपनी विधानसभा के वार्डों में जनसमस्याओं को स्वयं अपनी आंखों से देखने निकले।![]()
समस्याओं को देख नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और 15 दिनों में स्थिति में परिवर्तन हो जाने की चेतावनी भी दी। इस दौरान उनके साथ नगर निगम जोन सात के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अग्रवाल प्लाजा पर गंदगी से पटे नाले को बरसात से पहले साफ कराने के निर्देश![]()
सबसे पहले विधायक मैथलीशरण वार्ड में अग्रवाल प्लाजा पर गंदगी से पटे नाले पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से बरसात से पहले उसे साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से नाले भी बदहाल स्थिति देख कहा ये स्थिति रही तो एक घंटे की बरसात में जलभराव इतना बढ़ जायेगा की लोगों का घरों से निकलना दूभर हो जायेगा। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से कहा की आपके सफाई कर्मी कहीं नहीं दिख रहे। क्षेत्र की सफाई में बदहाल स्थिति हैं। इसको तत्काल सही करा ले नहीं तो करवाई के लिए तैयार रहें।
पार्क के चारों तरफ और अंदर कूड़े के ढ़ेर पर अधिकारियों को लगाई फटकार![]()
Related Posts