Lok Sabha Elections Result: नीतीश कुमार बदल सकते है अपना पारा,  इंडिया गठबंधन देगी पीएम का ऑफर

0 170

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी चर्चा बने हुए है। वही रुझानों में बिहार की बात करें तो यहां जेडीयू का बेहतर प्रदर्शन होने की उम्मीद है। इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे, लेकिन तब तक नीतीश कुमार खाने के लिए चले गए और नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। रुझानों में जेडीयू 15 सीटों पर आगे है और बीजेपी 11 सीटों पर आगे. वहीं एनडीए गठबंधन की बात की जाए तो वो 34 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन 6 सीटों पर आगे है।

नतीजों से पहले होगा बड़ा खेला, नीतीश कुमार पर सबकी निगाहें टिकी  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्राट चौधरी से नहीं मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। कहीं तेजस्वी यादव की वो बात सच होने वाली तो नहीं जिसमें उन्होंने कहा था कि चार जून के बाद नीतीश चाचा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। कहीं वो बड़ा फैसला एनडीए के लिए कोई परेशानी का सबब ना जाए, इसीलिए सम्राट चौधरी शायद नीतीश कुमार के मन की बात भांपने के लिए उनसे मिलने पहुंचे होंगे, लेकिन सीएम से उनकी मुलाकात ही नहीं हो सकी. बहरहाल अब तो पूरे नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा, नीतीश कुमार किसके होंगे।

 

Leave A Reply