Delhi News: राजधानी दिल्ली में तपती गर्मी से हुई मौत, बिना कूलर-पंखे के रहता था बिहार का मजदूर,

0 123

नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में है। दिल्ली में भी लू से इस सीजन में पहली मौत हुई है। बिहार का रहने वाला 40 साल का ये व्यक्ति पाइपलाइन का काम करने वाली एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार रात को अचानक उसको तेज बुखार आया था और वह बेहोश हो गया था. व्यक्ति के पड़ोसियों ने गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम में मरीज की मौत हो गई.

बिहार के रहने वाले 40 साल के मरीज को दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज बिना पंखे वाले कमरे में रहता था. रात में अचानक उसको तेज बुखार हो गया था. डॉक्टरों ने बताया कि जब मरीज को अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत गंभीर थी. मरीज को तुरंत स्ट्रोक यूनिट में भर्ती कराया गया था. बुधवार को दोपहर में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान उसे ट्रीटमेंट दिया गया. लेकिन स्ट्रोक का असर पूरे शरीर पर हो गया था. ऐसे में मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई. उसके शरीर का तापमान 107 डिग्री से अधिक हो गया था.

.

Leave A Reply