Kejriwal की इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

0 45

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा में सोमवार को भाजपा के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया।  मुख्यमत्री केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शाराब घोटाले का आरोप में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस दौरान आप के कार्यकर्ताओं का कहना है दिल्ली सरकार अब जेल से ही चलेगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा का आरोप है कि जेल से  भी केजरीवाल सरकार भ्रष्ट्राचरा करना चाहती है। इसलिए अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रही है।

Leave A Reply