Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ Delhi Assembly में विरोध प्रदर्शन, सभी विधायक कहते मैं भी केजरीवाल

0 181

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी दिल्ली विधानसभा में आप के विधायकों ने ‘मैं भी केजरीवाल’ की टीशर्ट पहनकर मार्च किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा टीशर्ट पहनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं।केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप विधायकों द्वारा सदन में नारेबाजी के बाद दिल्ली विधानसभा एक अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की। विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यहां हर एक टी-शर्ट पहने हुए है। जो कहते हैं मैं भी केजरीवाल।

 

Leave A Reply