NEET/JEE की परीक्षा पास करने वाले बच्चों को केजरीवाल ने किया सम्मानित, कहां बनेंगे दिल्ली का भविष्य

दिल्ली सरकार कर रही बच्चों के विकास के लिए शिक्षा में सुधार, दे रही बेहतर सुविधाएं

0 184

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आने वाले दिनों में डॉक्टर इंजीनियर बनकर दिल्ली का नाम रोशन करेंगे। दिल्ली सरकार अपने बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं देने के साथ शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर उनकी पढ़ाई और भी बेहतर बना रही है। यह कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का।

शनिवार को त्याग राज स्टेडियम में इस साल NEET/JEE की परीक्षा पास करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि हमारे बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। एक समय था जब दिल्ली के स्कूल टूटे-फूटे थे लेकिन हमारी सरकार नई शिक्षा पर जोर दिया, जिसका परिणाम गरीब घर के बच्चे भी निजी स्कूल की तरह बेहतर शिक्षा हासिल करके डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं।

 

वहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों से मिला जिन्होंने इस साल NEET/JEE की परीक्षा पास की है। इनमें से कुछ बच्चे अब डॉक्टर बनेंगे, कुछ इंजीनियर बनेंगे। सभी बच्चों में ज़बरदस्त आत्मविश्वास दिखा। उनके पैरेंट्स के चेहरे पर ख़ुशी दिखी।
ये सभी बच्चे देश का भविष्य हैं, यही बच्चे अपनी प्रतिभा से भविष्य में दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave A Reply